राहू रेखा – How Rahu Rekha causes worst effects
राहू रेखा कैसे ज़िन्दगी में बुरे प्रभाव डालती है
जानिए कैसे पहचान हो अगर राहू रेखा की वजह से ज़िन्दगी के हर काम में आ रहे हैं व्यवधान
- काम न बनते हों
- बनते बनते रुक जाते हों
- काम बनते बनते अचानक कोई टोक लग जाती हो
- काम पर नज़र लगना
अगर ऊपर लिखे हुए ये सभी दोष आप सिद्ध होते हैं तो तुरंत समझ जाइये की आप की ज़िन्दगी में भी राहू रेखा का प्रवेश हो चूका है !
ऊपर दी गई पिक्चर के मुताबिक़ अगर किसी मनुष्य की हथेली में कोई रेखा मंगल से निकलती हो और भाग्य रेखा के साथ ही जीवन रेखा को छूती हो या फिर काटकर हृदय रेखा तक जाती हो। तो ऐसी किसी रेखा को राहू रेखा का संज्ञान कहा जाता है । हस्तरेखा शास्त्र के मुताबिक हथेलियों में इनकी संख्या कोई निश्चित नहीं होती। यह कभी भी एक, दो, तीन या फिर चार तक हो सकती हैं।
इनके स्वरूप के बारे में बात करें तो मोटी या पतली चाहे जैसी भी हों सभी राहू रेखाएं अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जाती हैं।
यदि राहु रेखा रेखा जीवन रेखा को काटती हो :
यदि राहू रेखा जीवन रेखा को काटती हो तो इससे दोष होता है। पल्मिस्ट्री के मुताबिक ऐसा होने से व्यक्ति के जीवन में परेशानियां ही परेशानियां आने लगती हैं। काम काज से संबंधी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता है। वहीं यदि राहू रेखा भाग्य रेखा को काटती हो तो परिवार की तरफ से रुपया पैसा और जमीन जायदाद की बेदखली से संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा व्यवसाय करते हैं तो वहां भी दिक्कतें बढ़ने लगती हैं। राहू रेखा यदि किसी की हृदय रेखा को छूकर जाती हो तो यह दांपत्ये जीवन की मधुरता को ख़त्म करने और जीवन साथी के बिछड़ने का संकेत देती है।
यदि राहू रेखा मस्तिष्क रेखा को काटती हो :
यदि किसी व्यक्ति की हथेली में राहू रेखा अंदरूनी मंगल की तरफ से आते हुए जीवन रेखा को काट कर मस्तिष्क रेखा पर रुक जाए तो यह अत्यधिक दोषपूर्ण फल देती है। पल्मिस्ट्री के मुताबिक इससे व्यक्ति के जीवन पागलपन भी आ सकता है , जीवन में सामान्य उथल-पुथल, स्थान परिवर्तन और दुर्घटना की संभावनाएं बढ़ती हुई देखी गई हैं ।
मनुष्य की जेल यात्रा भी मुमकिन है । साथ ही साथ कई तरह की स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से भी दो-चार होना पड़ जाता है। कहा जाता है कि यदि राहू रेखा मस्तिष्क रेखा को काट दे तो यह उतना दोषपूर्ण नहीं होता जितना कि मस्तिष्क रेखा को छूकर जाना जीवन में तकलीफें और परेशानियां लेकर आता है।
अगर आपकी हथेली में भी इस तरह की दोषपूर्ण रेखाएं स्पष्ट रूप से सम्मिलित हैं तो तुरंत इनके समाधान के उपाय प्राप्ति की आवश्यकता को दरकिनार नहीं किआ जा सकता ! अतः आप को यही सलाह है की आप तुरंत किसी अच्छे ज्ञानी ज्योतिषाचार्य से मिलें और इस समस्या का समाधान करवाएं।
ये एक अंधविश्वास नहीं अपितु पूर्ण सत्य है , की इस प्रकार की रेखाओं का उपचार न करवाना एक अनोखे और बड़े संकट को बुलावा देना है जो की अचानक ही धन स्वास्थय एवं गरिमा की हानि को बढ़ावा देता है ! सावधान
सीता राम हनुमान – सीता राम हनुमान – सीता राम हनुमान – सीता राम हनुमान – सीता राम हनुमान – सीता राम हनुमान – सीता राम हनुमान – सीता राम हनुमान – सीता राम हनुमान – सीता राम हनुमान – सीता राम हनुमान – सीता राम हनुमान – सीता राम हनुमान – सीता राम हनुमान – सीता राम हनुमान – सीता राम हनुमान – सीता राम हनुमान – सीता राम हनुमान – सीता राम हनुमान – सीता राम हनुमान – सीता राम हनुमान – सीता राम हनुमान – सीता राम हनुमान – सीता राम हनुमान – सीता राम हनुमान – सीता राम हनुमान – सीता राम हनुमान – सीता राम हनुमान – सीता राम हनुमान – सीता राम हनुमान – सीता राम हनुमान – सीता राम हनुमान – सीता राम हनुमान – सीता राम हनुमान – सीता राम हनुमान – सीता राम हनुमान – सीता राम हनुमान – सीता राम हनुमान – सीता राम हनुमान – सीता राम हनुमान – सीता राम हनुमान – सीता राम हनुमान – सीता राम हनुमान – सीता राम हनुमान – सीता राम हनुमान – सीता राम हनुमान
Pingback: आप के हाथ में भी हैं यह चार योग ? हस्तरेखा विज्ञानं | Yog Sign in Hands | Detailed Analysis | Palm Reading by JD Palmistry - JitennBlog