आप के हाथ में भी हैं यह चार योग ? हस्तरेखा विज्ञानं | Yog Sign in Hands | Detailed Analysis | Palm Reading by JD Palmistry

आप के हाथ में भी हैं यह चार योग ? हस्तरेखा विज्ञानं | Yog Sign in Hands | Detailed Analysis | Palm Reading by JD Palmistry
प्राचीनतम ज्योतिषी विधानों में से एक है यह हस्तरेखा विज्ञान । हस्तरेखा द्वारा व्यक्ति के भाग्य से जुड़ी कई बातों का ज्ञान होता है। हाथों की लकीरें बताती हैं कि व्यक्ति को किस दिशा में कैरियर बनाना उत्तम होगा। और किस क्षेत्र में सफलता और उपलब्धियां प्राप्त होगी।

ब्लॉग  में नए हैं तो हस्तरेखा ज्योतिष एवं वास्तु जैसे महत्पूर्ण टॉपिक्स पर नई जानकारियां पाने के लिए ब्लॉग  सब्सक्राइब ज़रूर कर लें !

हस्तरेखा विज्ञानं : आइये आगे बढ़ते हैं अपने आज के टॉपिक पर – वैसे तो हर व्यक्ति अपने स्वभाव के हिसाब से जीवन निर्वाह कर रहा होता है। लेकिन रोजी-रोटी कमाने की आवश्यकता जैसे की नौकरी या व्यवसाय एक ऐसी चीज है, जो किसी भी इंसान के जीवन को शून्य से आगे परिपूर्ण करने में अहम भूमिका निभाती है। सामान्यतः हम पाते हैं कि हमारे पेरेंट्स जो स्वयं नौकरी या कारोबार करते हैं, मतलब जॉब या फिर बिज़नेस करते हैं , वे अपने तजुर्बे के मुताबिक अक्सर अपनी संतान से भी वही करवाने की चाहत रखते हैं। इस परिस्थिति में लोगों के मन में ख्याल आने लगता है कि क्या उनकी योग्यता और अर्जित की गई शिक्षा सिर्फ पारिवारिक भरण पोषण या पारम्परिक व्यवसाय में ही जाने की उम्मीद दिलाती है। या अपनी खुद की रूचि के मुताबिक कोई अन्य कारोबार की ओर भी जा सकते हैं। और यदि किसी अन्य क्षेत्र में जाना है, तो वह किस क्षेत्र की ओर जाना सही रहेगा। ऐसे सभी योग की जानकारी हमारी हस्तरेखाओं से मिलती है।

परंतु आपको बता दें कि हाथों की लकीरें शाश्वत यानि हमेशा एक जैसी नहीं होती हैं। ये समय-समय पर बदलती रहती हैं। कभी-कभी तो हाथों में ऐसी रेखाएं मौजूद होती हैं, जो व्यक्ति के लिए बेहद शुभफलदायी होती हैं। जिसके कारण व्यक्ति को रोजगार क्षेत्र में काफी लाभ प्राप्त होता है। उसके घरों में माँ लक्ष्मी का आगमन होता है। और उनकी असीम कृपा बरसती रहती है। ज्योतिष शास्त्र मतलब Astrology के हिसाब से ऐसे योगों को बेहद शुभ बताया जाता है। इस प्रकार के योग व्यक्ति के जीवन में खूब तरक्की लेकर आते हैं ! माता लक्ष्मी का आशीर्वाद सदैव इन पर बना रहता है। इसके साथ-साथ इनका वैवाहिक जीवन भी खुशहाल रहता है। आइए जानते हैं, हस्त रेखाओं के द्वारा ऐसे खास योग दशाओं के बारे में जिससे व्यक्ति के जीवन में खूब कामयाबी आती है।

 

image palm info

लक्ष्मी योग :-

बुध, शुक्र चंद्रमा और गुरु पर्वत यदि हाथ की रेखाओं में अच्छी तरह से लालिमा के रूप में विकसित हो गए हो, तो ऐसे योग लक्ष्मी योग कहलाते हैं। यह काफी शुभ माना जाता है। जिनके हाथों में यह पर्वत विकसित हैं मतलब उभार लिए हुए हैं , उनके द्वारा किया गया हर कार्य सफल हो जाता है। ऐसे लोग खुशहाल जीवन यापन करते हैं । क्योंकि लक्ष्मी योग से इनपर माता लक्ष्मी की कृपा होती है। जिससे इनकी आर्थिक स्थिति कभी भी कमजोर नहीं पड़ती। ये धन-धान्य से हमेशा परिपूर्ण होते हैं।

गजलक्ष्मी योग :-

 

क्या आप के हाथ में भी यह चार योग हैं ?
अगर आपकी हथेली में, मौजूद भाग्य की रेखा मणिबंध से होकर शनि पर्वत तक जाती है, और जहां सूर्य रेखा पहले से स्पष्ट रूप से दिखने योग्य विराजमान है। इसके साथ हीं सूर्य पर्वत लालिमा भी लिए हुए है, तो यह योग हीं गजलक्ष्मि योग कहलाता है। यह योग जिनके हाथों में होता है, उनकी दिन दोगुनी रात चौगुनी बरकत होती है। इनका व्यापार के क्षेत्र में बेहद लाभ होता है। और ऐसे जातकों की पर्सनैलिटी काफी अट्रैक्टिव होती है।

शुभकर्तरी योग :-

 

यदि आपकी हथेली में बीच का हिस्सा हल्का दबा हुआ, और गुरु तथा सूर्य पर्वत अच्छी तरह से उभरा हुआ इसके साथ हीं भाग्य रेखा यदि शनि पर्वत तक जाती है, तो ऐसे योग को शुभ कर्तरी योग कहते हैं। कर्तरी योग की कृपा से व्यक्ति के जिंदगी में खुशहाली आती है। ऐसे जातकों पर मां वैभवी का पूर्ण आशीर्वाद होता है। ऐसे व्यक्ति जीवन भर खूब धन अर्जित करते हैं।

भाग्य योग :-

 

अगर दोनो हथेली की भाग्य रेखाएं स्पष्ट और लंबी है एवं गुरु या चंद्र पर्वत से प्रारंभ होती है, तो इसे हीं भाग्य योग कहा जाता है। इस योग के होने से व्यक्ति हमेशा ऊर्जावान और सकारात्मक रहता है। जिनकी हथेली की लकीरें ऐसी होती हैं उन्हें धन, वैभव व समृद्धि की कोई कमी नहीं होती। वह हर क्षेत्र में सफलता हीं पाते हैं। इसके अलावा इनकी निजी जीवन या वैवाहिक जीवन भी बेहद सुकून भरा और आनंदमय होता है।

आशा करता हूँ की ब्लॉग  में दी गई जानकारी आप को समझ और पसंद दोनों आ गयी हैं , जुड़े रहिये साथ में ताकि और इम्पोर्टेन्ट ब्लोग्स  में आप की हस्तरेखाओं से सम्बंधित रोचक जानकारियां आप को मिलती रहें , कमैंट्स में अवश्य बताएं की ब्लॉग  कैसा लगा , यहाँ  नए हैं तो सब्सक्राइब ज़रूर कर लें !

1 thought on “आप के हाथ में भी हैं यह चार योग ? हस्तरेखा विज्ञानं | Yog Sign in Hands | Detailed Analysis | Palm Reading by JD Palmistry”

  1. Pingback: JD Palmistry | लकी लोगों के हाथ में होता ऐसा गुरु और शुक्र पर्वत - JitennBlog

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

Scroll to Top