जय श्री राम
जय बजरंगबली जी
JitennBlog के सब चाहनेवाले दर्शकों को , आप सब देख रहें हैं साधु टीवी मोटिवेशन द्वारा बनाया गया आर्टिकल और आप के साथ है आप का अपना , अपने बजरंगबली जी का एक छोटा सा भक्त साधु साधु ! अभी तक अगर आपने हमारे यूट्यूब पर चैनल sadhu TV Motivation को सब्सक्राइब नहीं किया है तो कर लीजिये ताकि आप कभी मिस न करें अपने प्रभु की भक्ति से सरावोर उन सभी आर्टिकल्स और वीडियोस को जो कि आप को अपने खुद के अंतर्मन की गहराईओं में ले जायेंगे , पहचान करवाएं गे आप के खुद केअंदर छुपे एक अनूठे हनुमान भक्त से !
चंचल स्वभाव , आश्चर्यजनक शारीरिक शक्तियों तथा भगवान राम के प्रति निस्वार्थ भक्ति
त्रेतायुग में अपनी अविस्मरणीय भूमिका के लिए प्रसिद्द बजरंगबली जी , हमारे हनुमान जी , अपने चंचल स्वभाव , आश्चर्यजनक शारीरिक शक्तियों तथा भगवान राम के प्रति निस्वार्थ भक्ति के कारण हिंदुओं के सबसे प्रिय देवताओं में से एक माने जाते हैं I बजरंगबली जी वानर रूप में, वे सदा अशांत रहने वाले मानव मस्तिष्क के प्रतीक हैं I बजरंगबली जी हमें सिखाते हैं कि हालांकि प्रत्येक व्यक्ति पशु रूप में ही जन्म लेता है, किन्तु कड़े अनुशासन एवं दृढ़ता द्वारा कोई भी आध्यात्मिक विकास की ऊँचाईयाँ प्राप्त कर सकता है I शक्तियाँ पाने के उद्देश्य से निस्वार्थ भक्ति द्वारा अपने मस्तिष्क को निर्दोष बनाकर बजरंगबली जी उस उच्चतम सामर्थ्य का मूर्त रूप बन गए हैं, जिसे हम प्राप्त कर सकते हैं I
जीवन में गुरु नहीं है तो आपको कोई आगे नहीं बढ़ा सकता। गुरु ही आपको सही रास्ता दिखा सकते हैं। इसलिए तुलसीदास जी ने लिखा है कि गुरु के चरणों की धूल से मन के दर्पण को साफ करता हूं। आज के दौर में गुरु हमारा मेंटोर भी हो सकता है, बॉस भी। माता-पिता को पहला गुरु ही कहा गया है। समझने वाली बात ये है कि गुरु यानी अपने से बड़ों का सम्मान करना जरूरी है। अगर तरक्की की राह पर आगे बढ़ना है तो विनम्रता के साथ बड़ों का सम्मान करें। आज के दौर में आपकी तरक्की इस बात पर भी निर्भर करती है कि आप रहते और दिखते कैसे हैं। फर्स्ट इंप्रेशन अच्छा होना चाहिए। अगर आप बहुत गुणवान भी हैं लेकिन अच्छे से नहीं रहते हैं तो ये बात आपके करियर को प्रभावित कर सकती है। इसलिए, रहन-सहन और ड्रेसअप हमेशा अच्छा रखें।
क्या कहते हैं – हनुमान चालीसा
आज के दौर में एक अच्छी डिग्री होना बहुत जरूरी है। लेकिन हनुमान चालीसा कहती है सिर्फ डिग्री होने से आप सफल नहीं होंगे। बजरंगबली जी कहते हैं की विद्या हासिल करने के साथ आपको अपने गुणों को भी बढ़ाना पड़ेगा, बुद्धि में चतुराई भी लानी होगी। बजरंगबली जी में तीनों गुण हैं, वे सूर्य के शिष्य हैं, गुणी भी हैं और चतुर भी।जो आपकी प्राथमिकता है, जो आपका काम है, उसे लेकर सिर्फ बोलने में नहीं, सुनने में भी आपको रस आना चाहिए।अच्छा श्रोता होना बहुत जरूरी है। अगर आपके पास सुनने की कला नहीं है तो आप कभी अच्छे लीडर नहीं बन सकते।कब, कहां, किस परिस्थिति में खुद का व्यवहार कैसा रखना है, ये कला बजरंगबली जी से सीखी जा सकती है। सीता से जब अशोक वाटिका में बजरंगबली जी मिले तो उनके सामने छोटे वानर के आकार में मिले, वहीं जब लंका जलाई तो पर्वताकार रुप धर लिया।
परमात्मा (बजरंगबली पर पूरा भरोसा)
अक्सर लोग ये ही तय नहीं कर पाते हैं कि उन्हें कब किसके सामने कैसा दिखना है।किसको, कहां, क्या सलाह देनी चाहिए, इसकी समझ बहुत आवश्यक है। सही समय पर सही इंसान को दी गई सलाह सिर्फ उसका ही फायदा नहीं करती, आपको भी कहीं ना कहीं फायदा पहुंचाती है।अगर आपमें खुद पर और अपने परमात्मा पर पूरा भरोसा है तो आप कोई भी मुश्किल से मुश्किल टॉस्क को आसानी से पूरा कर सकते हैं। आज के युवाओं में एक कमी ये भी है कि उनका भरोसा बहुत जल्दी टूट जाता है। आत्मविश्वास की कमी भी बहुत है। प्रतिस्पर्धा के दौर में आत्मविश्वास की कमी होना खतरनाक है। अपनेआप पर पूरा भरोसा रखे।
जय श्री राम !
जय बजरंगबली !
तो दोस्तों कौन कौन चाहता है की स्वेम प्रभु बजरंगबली जी आप के गुरु बन कर आप को आगे का रास्ता दिखाएं , एक मेंटर की तरह सदैव आपका मार्गदर्शन करते चलें अगर आप भी उन्हें अपना गुरु या मेंटर बनाना चाहते है तो कमेंट बॉक्स में YES अवशेय लिखें , देखिएगा बजरंगबली जी स्वेम आपके समक्ष गुरु स्वरूपा दर्शन आपको जल्द ही दे जायेंगे ! जी हाँ ऐसे ही हैं हमारे प्यारे बजरंगबली जी !
तो दोस्तों कैसा लगा आज का यह आर्टिकल , कमेंट बॉक्स में अपने कमेंट दे कर ज़रूर बताइयेगा। .. साथ में , ऐसे और अनोखे अनुभव देखने और सुनने के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब ज़रूर कीजिये,
मेरे पिछले अनुभवों के आर्टिकल्स और वीडियोस से प्रेरित होकर अगर आप भी अपने हनुमान जी से जुड़े अनुभव हमारे साथ शेयर करना चाहें तो निचे दिख रही मेल ID पर शेयर कीजिये , हम जिवंत करेंगे आपके सच्चे अनुभव को आपके अपने चैनल साधु टीवी मोटिवेशन के द्वारा !
फिर मिलते हैं अगले वीडियो में तब तक – जय श्री राम – जय बजरंगबली
Sadhutvmotivation@gmail.com
jitennblog@gmail.com
तो आज ही गुरु बना लें बजरंगबली जी को
Pingback: Motivational Shayari
Pingback: दुनिया के टॉप 5 बिगशोट्स | असल में कौन है इनके पीछे ??? -