दुनिया के टॉप 5 बिगशोट्स | असल में कौन है इनके पीछे ???

Table of Contents

दुनिया के टॉप 5 बिगशोट्स :

अजब हैरान हूं हनुमन
तुम्हे क्यों कर पाऊँ मैं
है धरा पर चीज़ क्या ऐसी
जिसे सेवा में लाऊँ मैं

खोजूं कहाँ कहाँ पर मैं
तुम तो कण कण में बसते हो
निरादर है बुलाने में अगर घंटी बजाऊं मैं

खिलाना भोग कुछ तुम को
यह एक अपमान करना है
खिलाता है जो सब जग को,
उसे कैसे खिलाऊँ मैं

जय श्री राम चैनल के सब चाहनेवाले दर्शकों को , आप सब देख रहें हैं साधु टीवी मोटिवेशन और आप के साथ है आप का अपना , अपने बजरंगबली का एक छोटा सा भक्त साधु साधु।।।

जैसा की आप ने वीडियो के टाईटल में पढ़ लिया होगा , आज हम बात करने वाले हैं इस सदी के Top 5 महारथियों की जिन का मुकाम और हैसियत सुन कर शायद दुनिया का हर व्यक्ति उन जैसा होना चाहेगा ! जिन्हो ने अपने जीवन काल में ही उन सब बुलंदिओं को छू लिया जिस की तमन्ना करते करते एक आम आदमी इस दुनिआ से रुखसत हो जाता है , पर एक सवाल कि उन्हों ने ऐसा किया कैसे , क्या उनके पास कुछ अलग किस्म की किस्मत थी , कुछ अलग तरह की समझ थी या फिर कुछ अलग ही स्वैग था इन का , चलिए इन प्रश्नो का उत्तर स्वेम ही आप को मिल जाये गा,

आगे बढ़ते हैं वीडियो में और जानते हैं कौन हैं ये लोग और क्या कारण है जिस की वजह से इन्होने पूरी दुनिया पर राज किया है और अपनी ज़िन्दगी आज भी शानो शौकत से जी प् रहे हैं। ..

तो सब से पहले बात करते हैं…

दुनिया के टॉप 5 बिगशोट्स – नंबर 5

बराक ओबामा :

जी हाँ सही सुना आप ने , विश्व की महाशक्ति कहे जाने वाले अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा , अमेरिकन एक्स प्रेसिडेंट बराक ओबामा के सिर पर भगवान श्री हनुमान जी का हाथ है। जी हां, बराक ओबामा हनुमानजी के बहुत बड़े भक्त हैं। इतने बड़े भक्त कि वो उनकी एक छोटी सी मूर्ति हमेशा अपनी जेब में रखते हैं। एक इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि वे अपनी जेब में क्या-क्या रखते हैं? तब उन्होंने कई चीजें निकालीं। 2016 में यह वाकई चौंकाने वाली घटना थी। जी हां, ओबामा की जेब से बजरंगबली की मूर्ति निकली थी। तब उन्होंने बताया कि जब भी वो परेशान या ज़िन्दगी में मायूसी महसूस करते हैं तो हनुमानजी से मदद मांगते हैं। उनका मानना है कि इससे उन्हें पॉजीटिव एनर्जी प्राप्त होती है। हनुमान जी की कृपा उन पर शुरू से ही रही और ज़िन्दगी में समय ऐसा भी आया की वो विश्व की सर्वोच्च महाशक्ति कहे जाने वाले देश अमेरिका के प्रेजिडेंट बने.

दुनिया के टॉप 5 बिगशोट्स – नंबर 4

स्टीव जॉब्स :

स्टीव जॉब्स का नाम किस ने नहीं सुना ??? आज विश्व का बच्चा बच्चा स्टीव जॉब्स के नाम से वाकिफ है , जी हाँ वही स्टीव जॉब्स एप्पल वाले , दरअसल स्टीव जॉब्स हनुमान जी के बोहत बड़े भक्तों में से एक माने जाते हैं ! आपको बताते हैं एक ऐसा किस्सा जो न हुआ होता तो आज शायद एप्पल कंपनी दुनिया में इस मुकाम पर नहीं होती। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एप्पल की शुरुआत करने वाले स्टीव जॉब्स भारत के एक हनुमान मंदिर गए थे। जिसके बाद उनकी लाइफ बदल गई। स्टीव जॉब्स 1973 में भारत आए थे। अपनी लाइफ से परेशान स्टीव जाब्स सन्यास लेने की इच्छा से भारत आए थे। लेकिन उत्तराखंड के नीव करोली बाबा के हनुमान मंदिर पहुंचते ही उनकी लाइफ ही बदल गई। स्टीव नीव करोली बाबा से मिलने आए थे लेकिन जब तक वो यहां पहुंचे तब तक उनका देहांत हो चुका था। बावजूद इसके वो मंदिर पहुंचे और हनुमान जी के मंदिर में ध्यान-योग किया और उस ही वक्त उन्हें एप्पल का आइडिया आया और आज पूरा विश्व जानता है की आखिर कौन थे स्टीव जॉब्स !

दुनिया के टॉप 5 बिगशोट्स – नंबर 3

मार्क जकरबर्ग

जी हाँ सही समझा आप ने , ये महोदय भी भारतीय ईश्वर शक्ति पर फ़िदा हैं , फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग , जो कि आज सोशल मीडिया साइटस के महारथी हैं , पूरे हिंदुस्तान की जनसँख्या 141 करोड़ में से तक़रीबन 42 करोड़ लोग उनकी कंपनी फेसबुक द्वारा बनाई गई फेसबुक और अन्य एप्लीकेशन का आज भारत में इस्तेमाल कर रहें हैं ! पूरे विश्व में लगभग 300 करोड़ यूज़र्स फेसबुक के मौजूद हैं , फेसबुक से पूरी दुनिया को अपनी मुट़्ठी में करने वाले फेसबुक के संस्थापक और सीईओ मार्क जुकरबर्ग की व्यावसायिक जिंदगी के शरुआती दौर में एक बुरा समय ऐसा भी आया जब वे फेसबुक को बेचने वाले थे। लेकिन इन्हे हनुमान भक्त नीव करोली बाबा के आशीर्वाद से आज अरबों का मालिक बना दिया। मार्क जुकरबर्ग नैनीताल जिले के कैंची धाम स्थित नीम करौली महाराज के न केवल भक्त हैं, बल्कि हनुमान मंदिर कैंची धाम से मिली प्रेरणा के बाद ही फेसबुक तरक्की की इस मंजिल तक पहुंचा है। 13 साल पहले 2008 में अपने कॉर्पोरेट गुरु स्टीव जॉब्स के कहने पर स्वयं मार्क जुकरबर्ग ने कैंची धाम पहुंचकर हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त किया था। मार्क जुकरबर्ग और कैंची धाम के बीच के संबंधों का खुलासा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिलिकान वैली स्थित फेसबुक हेडक्वार्टर के ऑफिसियल दौरे के दौरान हुआ था।

दुनिया के टॉप 5 बिगशोट्स – नंबर 2

मुकेश अम्बानी

ठीक सुना आपने , कौन नहीं जानता इन्हे , भारत के सबसे सफल आमिर व्यक्तिओं में से एक और सर्वाधिक सम्पति एकत्रण के मामले में पूरे विश्व के अंदर 5वें नंबर पर हैं मुकेश अम्बानी ! उदयपुर के पास एक कस्बा है नाथद्वारा । यहां भगवान् श्रीनाथजी का मंदिर है। अंबानी परिवार की भगवान् श्रीनाथजी में बड़ी आस्था रही है। तजा ख़बरों के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी 12 सितम्बर 2022 सोमवार को श्रीनाथजी के दर्शन करने पहुंचे थे। यह इनकी पहली यात्रा नहीं है श्रीनाथ जी के दर्शनों की , बता दें कि श्री नाथ जी के बिना मुकेश अम्बानी के घर में कोई तीज त्यौहार नहीं होता , चाहे कोई बर्थडे हो या चाहे शादी ब्याह सब से पहला आमंत्रण वैकुण्ठ निवासी प्रभु श्री नाथ जी को ही जाता है , बिना इश्वरिये आशीर्वाद के खुद को असहज महसूस करते हैं यह उनका खुद कहना है ! इसी लिए बड़े बड़े राजाओं से भी ऊपर है मुकेश अम्बानी का जलवा और ये उनके कर्मों में समिल्लित ईश उपासना की वजह से ही मुमकिन हो पाया है !

दुनिया के टॉप 5 बिगशोट्स – नंबर 1

नरेंद्र दामोदरदास मोदी

नंबर 1 पर हैं नरेंद्र दामोदरदास मोदी , बिलकुल ठीक सुन रहें हैं आप , हमारे देश के प्रधानसेवक या कहें माननिये प्रधानमंत्री श्री नरेंदर मोदी , क्या लगता है आप को इन के पीछे कौन सी शक्ति है जो इन्हे जवानों से भी ज़्यादा जवान, और चीते से भी ज़्यादा फुर्तीला बनाती है , एक एक दिन में 6 देशों की यात्रा कर डालते हैं ! एक चाय बनाने वाले का विश्व के सबसे बड़े लोकतान्त्रिक देश का प्रधानमंत्री बन जाना कोई इत्तेफ़ाक़ नहीं है दोस्तों , इनके साथ भी इनके खुद के कर्मों द्वारा की गई बोहत बड़ी इश्वरिये कृपा छिपी हुई है ! मोदी जी देश के काम काज तो बखूबी सँभालते ही हैं साथ में अपने ईश्वर को ध्याना कदापि नहीं भूलते , आये दिन हम सोशल मीडिया पर इनके भक्ति रस से जुड़ा हुआ कोई न कोई वीडियो ज़रूर ही देख लेते हैं , आज 71 साल की उम्र में भी वो देशसेवा के साथ साथ ईश्वर सेवा को नहीं भूलते , और यही राज है उन की स्वर्णिम किस्मत का , तो चाहे वो भगवान् श्री महादेव की पूजा हो या श्री राम की , चाहे वो हनुमान जी की पूजा हो या फिर कंन्हैया जी की , नरेंद्र मोदी अपने देश की मिटटी से जुड़े हुए सनातनी व्यक्ति हैं जो जानते हैं इश्वरिये शक्ति को जो उन्हें जूनून और जज़्बा देती है उन्हें आगे बढ़ने का और देश के लिए कुछ कर गुजरने का !

दोस्तों ईश्वर मात्र उपासना करने का नाम नहीं है , ईश्वर नाम है जुड़ने का , जुड़ने का भावना से , जुड़ने का आत्मा से , जुड़ने का उस अपने परम पिता परमात्मा से , बंधुओ जीवन में अगर आप एक बार आपने अपना हनुमान , राम , शिव , या कनहैया पहचान लिया और अगर उस से जुड़ गए तो फिर किसी और के साथ जुड़ने की या किसी और की तरफ हाथ फैला कर मांगने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी , क्यों की वो ही तुम्हारा परमपिता तुम्हे हाथ पकड़ कर इस मायारुपी भव सागर से बाहर निकाल कर ले जायेगा ! तुम्हे इस जन्म में ज़िन्दगी निर्वाह करने के लिए इतना कुछ अपने खजाने से सौंप देगा की उसे सँभालते हुए तुम्हारी 7 पीढ़ियां भी कम पड़ सकती हैं !

दोस्तों वीडियो और विचार अगर दोनों अच्छे लगें होतो कमेंट में कुछ और लिखो न लिखो जय श्री राम ज़रूर लिख देना ! channel में अगर नए हो तो सब्सक्राइब करलो ताकि कभी मिस न करो अपने दोस्त , अपने बजरंगबली के एक छोटे से भक्त साधु साधु की वीडियोस को , जल्द ही फिर मिलते हैं अगले वीडियो में तब तक जय श्री राम – जय बजरंगबली – धन्यवाद

 

#श्रीनाथजी
#हनुमानजी
#नीवकरोलीबाबा
#महादेव

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

Scroll to Top