Palmistry | Why Right Hand Analysis is most Important – क्यों दाहिना हाथ ज़्यादा महत्वपूर्ण है ???

JD Palmistry : In Palmistry Why Right Hand Analysis is Important – क्यों दाहिना हाथ ज्यादा इंपोर्टेंट हैं ?

 

नमस्कार: JD PALMISTRY में आप सब का स्वागत है, इधर उधर ना जाते हुए सीधा आज हम बात करेंगे Palmistry विश्लेषण के दौरान दाहिने हाथ के सर्वप्रथम एनालिसिस की !

दाएं हाथ को सबसे पहले क्यों गौर किया जाता है ?

हस्तरेखा विश्लेषण पुरातन भारतीय विज्ञान सामुद्रिक शास्त्र का ही एक हिस्सा है! आम तौर पर यह धारणा है कि Palmistry करते समय मेल और फीमेल के मध्य मेल का दायां हाथ और महिलाओं के बाएं हाथ का अध्यन किया जाए तो फलादेश एवं भविष्यवाणी इच्छा अनुरूप की जा सकती है परंतु पिछले लगभग 26 सालों के भीतर सैंकड़ों हाथों में मैने Palmistry अध्यन के दौरान जब कई हाथ विश्लेष्णस्वरुप  देखे तो सब में फलादेश देते हुए एक बहुत ही दिलचस्प समानता दिखी कि हर हाथ में दाएं हाथ की रेखाएं आप के वर्तमान की कार्मिक स्थिति को बतलाती हैं और आने वाले भविष्य में क्या घटित होने वाला है उस का खूब अच्छे तरीके से संकेत देती हैं जिससे Palmistry में अच्छा एनालिसिस किया जा सकता है !

साधारण भाषा में अगर बात करूं तो हर एक मनुष्य का दायां हाथ उस मनुष्य का कार्मिक हाथ होता है और उस हाथ की रेखाएं उस मनुष्य के कर्म क्षेत्र को परिभाषित करती हैं जो कि उस ने बीते कुछ सालों के दौरान जीवन में किया और जिस की वजह से आज वर्तमान में हाथ के उपर उन रेखाओं का पदार्पण हुआ जो कुल मिला कर डायरेक्टली पिछले कुछ सालों में किए गए कर्मों के हिसाब से बनी ! विरोधाभास सिर्फ इतना है की जो मनुष्य बाएं हाथ से अपने प्रधान कार्य करते हैं तो उन का बायां हाथ ही कार्मिक माना जायेगा और फलादेश की दृष्टि से बाएं हाथ को देखना ही उचित रहेगा ! मतलब की वहां कर्म क्षेत्र को देखना ठीक उलट रहेगा जैसा की उपर बतलाया गया है !

इसी प्रकार यदि दायां हाथ कार्मिक यानी कर्म प्रधान हाथ हुआ तो बाएं हाथ को हम कहेंगे लग्न का हाथ अर्थात जन्म से पहले के कर्म (पिछले जन्म के कर्म) या फिर जन्म के बाद किस घर में आप जन्म लेते हैं उस का संधर्व , उस घर की स्तिथि या दशा कैसी थी और अब तक जाने अंजाने में हुए कर्म तो चाहे वे पुण्य कर्म थे या फिर पाप कर्म, जो भी जन्म से आप के भाग्य में लिखा आया है वो ही आप के जन्म के हाथ या कहें की लग्न हाथ में पाया जाता है ! बहुत ही स्पष्ट रेखाएं होती हैं ये और उन्हें देखकर मनुष्य के भूतकाल की प्रस्तिथियों का आकलन बखूबी और बहुत  अच्छे से लगाया जा सकता है! अतिशोक्ति नही होगी यह कहने में  की आप यह भी पता लगा सकते हैं की बचपन से मनुष्य की  जीवन सारिणी  किन दशाओं में बीती होगी और यह शतप्रतिशत एक अच्छे Palmistry विशेषज्ञ से कदापि छिपा नहीं रह सकता !

दाएं हाथ में रेखाओं का आकलन कैसे ?

alt=<"Palmistry">
JD Palmistry

 

Palmistry  करते समय यह बहुत महत्वपूर्ण है की दाहिने हाथ का आकलन अत्यंत सूक्ष्म द्रिष्टी से किया जाए ! अतिश्योक्ति न होगी की अगर यहाँ गड़बड़ हुई तो सम्पूर्ण हाथ का फलादेश गड़बड़ हो सकता है ! अतः किसी LENs इत्यादि का उपयोग श्रेष्ठकर रहता है , या फिर हस्तरेखा का अवलोकन दिन के मध्य भाग में  करना मैं उचित मानता हूँ लेकिन यह भी देखना अतिआवश्यक है की जिस समय अवलोकन हो रहा है उस समय व्यक्ति का रक्तचाप कैसा है ! हाई ब्लड प्रेशर के दौरान यह देखा गया है की हाथ की सम्पूर्ण रेखाएं ठीक ढंग  से उकेरित नहीं होती , मतलब visible  नहीं रहती !

ऊपर चित्र में  दिखाई गई रेखाएं अति महत्वपूर्ण रेखाओं की श्रेणी में आती हैं जो कि हैं :

  • Life Line (जीवन रेखा) – यह मनुष्य  के हाथ के दाहिने मध्य भाग से शुरू हो कर घुमाव लेते हुए कलाई तक जाती है !
  • Mind  Line  (मस्तिष्क  रेखा ) – यह मनुष्य के दाहिने मध्य भाग से शुरू हो कर हाथ के बायीं तरफ कनिष्ठा उंगुली (हाथ की सब से छोटी उंगली ) के नीचे सीधी लाइन की तरह  जाती है !
  • Heart  Line  (हृदय रेखा ) – यह मनुष्य के हाथ की बाईं तरफ कनिष्ठा ऊँगली के नीचे से दाईं तरफ मध्यमा  उंगुली के निचे तक जाती है !
  • Luck Line (भाग्य रेखा /शनि रेखा ) – यह मनुष्य की कलाई से निकल कर जीवन रेखा के साथ साथ चलते हुए शनि पर्वत (मध्यमा ऊँगली के नीचे ) तक जाती है !
  • Minute  Line (सूक्ष्म रेखाएं ) – मनुष्य के हाथ में पूरी हथेली पर अनगिनत सूक्ष्म रेखाएं हो सकती हैं और यह हाथ पर कहीं भी मौजूद हो सकती हैं !

 

 

आमतौर पर यह ऊपर बताई गई सभी रेखाएं अति महत्वपूर्ण हैं , ऊपर बताई गई जानकारी इन रेखाओं के बारे में सिर्फ 5 % प्रतिशत ज्ञान मात्र है चूँकि Palmistry  स्वम् मैं ही एक ऐसा समुन्दर है जिस में  अगर आप तैरने निकले तो उस में  से तभी पार पाएंगे  जब आप को अपने सभी सवालों के जवाब मिल जायेंगे ! यह जानकारी अति महत्वपूर्ण रेखाओं के बारे में  सिर्फ अवगत करवाने की चेष्टा मात्र है , इन का जब अवलोकन करने बैठ गए तो हज़ारों तरह के सूत्र और शाखाएं इन्ही रेखाओं में  से अलग अलग फल देती हुई नज़र आएँगी !

 

बोहत ही विचित्र परन्तु विश्वसनीय विज्ञान है यह, अतः विस्तृत जानकारी के लिए ब्लॉग को फॉलो करते रहिये ! आने वाले और Articles में  मैं इस के आगे की विस्तृत जानकारी देता रहूँगा !

धन्यवाद

आपका

“JD Palmist”

(Creating Revolution in Palmistry)

 

2 thoughts on “Palmistry | Why Right Hand Analysis is most Important – क्यों दाहिना हाथ ज़्यादा महत्वपूर्ण है ???”

  1. Pingback: राहू रेखा - How Rahu Rekha causes worst effects - राहू रेखा

  2. Pingback: राहू रेखा - How Rahu Rekha Causes Worst Effects - राहू रेखा

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

Scroll to Top